पौड़ी, दिसम्बर 8 -- गुलदार के डर से अब कल्जीखाल ब्लॉक के भी तीन स्कूलों को सोमवार को बंद रखा गया। इस मामले में वन विभाग की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया। इससे पहले पौड़ी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 55 स्कूलों को पहले ही मंगलवार तक के लिए बंद के आदेश जारी हो चुके थे। कल्जीखाल ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल रिंग्वाड और जूनियर हाईस्कूल सरासू मंगलवार को भी बंद रखा गया। कल्जीखाल के खंडशिक्षाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आस-पास गुलदार की सक्रियता के बाद यह निर्णय लिया गया। वहीं इसी ब्लॉक की रामावि. डांगी स्कूल को गांव के पंचायत भवन में संचालन की अनुमति दे दी गई है। यहां भालू की सक्रियता के कारण स्कूल को सोमवार को बंद रखा गया था। अभी इस मामले में वन विभाग की रिपोर्ट ली जा रही है। यहां 6 बच्चे पंजीकृत हैं। पौड़ी जिले में गुलदार के डर से पहल...