संभल, मई 20 -- राष्ट्रीय कल्कि स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में पंजाबी मंदिर पर कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोमवार को कथा के छठे दिन मधुसूदन आचार्य ने कहा कि सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सेंकड़ों भक्तजनों द्वारा कल्कि भगवान की कथा सुनी तथा कृष्ण भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी भक्तगणों द्वारा संगठन के सम्बंध में चर्चा की। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, सीतापुर महंत सुनील कुमार शुक्ला, राकेश वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता, हेमा गुप्ता, ललित कुमार गुर्जर, प्रतीक प्रजापति, कौशल प्रजापति, अरविंद सैनी, मोनू सैनी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई रंगोली संभल। हयातनगर के उमेदराय भारतीय इंटर कालेज में सोमवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता व महिला सशक्तिकरण के लिए दौड़ प्रतियोगिता क...