जहानाबाद, फरवरी 11 -- कलेर, निज संवाददाता। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में 23 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। एक पुरुष का हाइड्रोसील ऑपरेशन भी हुआ। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद बिहारी शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर प्रियंका रानी ने एएनएम के सहयोग से सभी महिलाओं का सुरक्षित बंध्याकरण किया गया। डॉक्टर पीएन चौधरी ने एक पुरुष का हाइड्रोसील ऑपरेशन किया। चिकित्सकों ने बताया कि बंध्याकरण परिवार नियोजन का सरल और प्रभावी उपाय है। ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद मरीज को घर भेज दिया जाता है। 24 घंटे बाद वह सामान्य जीवन जीने लगता है। ऑपरेशन से पहले सभी महिलाओं की ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी और खून की जांच की गई। जांच के बाद ही ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ। सफल ऑपरेशन के बाद मरीजों को पौष्टिक आहार और एक निश्चित राशि भी दी ग...