मेरठ, दिसम्बर 6 -- श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कलेक्शन मैनेजर को कुछ लोगों ने फोन पर हत्या की धमकी दी। इसके बाद आरोपी युवकों ने मैनेजर के कार्यालय पर पहुंचकर भी उत्पात मचाया। सूचना यूपी 112 पर दी गई, जिसके बाद आरोपी निकल भागे। इस दौरान कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो फुटेज पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। मेडिकल के भोपाल विहार निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि वह श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में कलेक्शन मैनेजर है। शेखर त्यागी निवासी शास्त्रीनगर उनकी ही कंपनी में रिकवरी एक्जीक्यूटिव है। बताया कि आरोपी शेखर त्यागी ने शराब पीकर कुछ दिन पहले उसे कॉल किया और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ ऑफिस के नीचे पहुंचा और वहां उत्पात मचाया। आरोपियों ने हत्या करने की धमकी देते हुए नीचे बुलाया। पंकज ने इस दौरान वीडियो ब...