भागलपुर, जून 28 -- सुल्तानगंज-शाहकुंड मुख्य सड़क पर थाना क्षेत्र के अब्जूगंज-मिरहट्टी के बीच पुल के समीप एक बाइक पर दो सवार बदमाश ने मारपीट कर कलेक्शन ब्वॉय से डिक्की में रखे कलेक्शन के 75 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित ने घटना के बाद सुल्तानगंज थाना पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। सुल्तानगंज पुलिस सूचना मिलने के साथ छानबीन में जुट गई है। कलेक्शन ब्वॉय अमित कुमार ने बताया कि मैं अमरपुर, बांका का रहने वाला हूं। सुल्तानगंज के एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रुप में कार्यरत हूं। किराए के मकान में सुल्तानगंज में रह रहा हूं। शुक्रवार को मिरहट्टी से कलेक्शन करके सुल्तानगंज दिन के एक बजे आ रहा था तभी घटना हुई। घटना की सूचना शाखा के प्रबंधक पंकज कुमार और थाना को दी। थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने बताया कि पीड़ित द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया ग...