प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। मोबाइल की तीन किस्त टूटने पर वसूली के लिए गए कलेक्शन ऑफिसर की लोन लेने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। एक निजी कंपनी के कलेक्शन ऑफिसर सोनदत्त मिश्रा निवासी मेंहदिया थाना कंधई जो पट्टी क्षेत्र में कंपनी की लोन ईएमआई की वसूली का कार्य करते हैं। पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि धूंई निवासी एक युवक ने मोबाइल ऋण पर लिया था। तीन माह से ईएमआई नहीं जमा है। 16 जून को पांच बजे उसने ईएमआई देने के लिए बुलाया था। गांव से पहले ही जंगल में अपने साथियों के साथ पहुंचकर उनके साथ मारपीट करते हुए उसे लहुलुहान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...