मोतिहारी, फरवरी 1 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना के कमेटी चौक स्थित डिलीवरी लिमिटेड कंपनी के एक कैश कलेक्शन एजेंट कंपनी का करीब 1.65 लाख रुपया लेकर फरार हो गया है। मामले में कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर राकेश सिंह ने छतौनी निवासी कलेक्शन स्टाप रविराज सिंह पर मुफस्सिल थाने में गबन की एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...