मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. अतिसुरक्षित माना जाने वाला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार के सामने से बाइक की चोरी हो गई। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर सीसीटीवी कैमरे की नजर है। हालांकि, इन सीसीटीवी की मॉनिटरिंग ठीक ढंग से नहीं की जा रही है। इसके कारण इस इलाके से अकसर बाइक चोरी हो जा रही है। कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर में लगे सीसीटीवी पर नजर रखने वाले कर्मी की लापरवाही अकसर सामने आ रही है। न्यू सिकंदरपुर एरिया के राजेश कुमार ने नगर थाने में क्लेक्ट्रेट परिसर सभागार के सामने से बाइक चोरी की शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि कलेक्ट्रेट में काम के सिलसिले में गया था। सभागार के सामने पीपल के पेड के पास बाइक लगाई थी। वापस लौटा तो बाइक गायब हो चुकी थी। आसपास में लोगों ने बताया कि यहां से अकसर बाइक चोरी हो जा रही है।

हिंदी हिन...