बस्ती, मई 16 -- बस्ती। चलन से बाहर हुए 5000 से अधिक मूल्य के स्टांप को कलेक्ट्रेट परिसर में नष्ट किया गया। इसकी कुल कीमत 13 करोड़ 52 लाख 25 हजार रुपये थी। शासन ने इनको नष्ट करने का निर्देश दिया था। डीएम रवीश गुप्ता ने एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने अपने देखरेख में गुरुवार को इन स्टाम्पों को नष्ट करा दिया। शासन ने बस्ती में रखे पांच हजार से अधिक मूल्य वाले स्टांप की सूचना मांगी थी। इन स्टांपों को 30 अप्रैल 2025 को चलन से बाहर कर दिया गया था। इन स्टांपों में 10 हजार, 15 हजार और 25 हजार मूल्य के थे। वित्त विभाग उत्तर प्रदेश ने इनको नष्ट करने का आदेश दिया था। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, सीओ सिटी सतेन्द्र भूषण तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार यादव, एआईज...