ललितपुर, नवम्बर 26 -- कलेक्ट्रेट में लगे मेले में डूबे पैसे मिलने की उम्मीद (लीड) फोटो- 4 कैप्सन- कलेक्ट्रेट प्रांगण में आकर फार्म भरते ग्रामीणजन कलेक्ट्रेट में लगा मेला, अब तक भरे पांच हजार फार्म कार्यालय खुलने से लेकर देर शाम तक फार्म जमा करने में जुटे रहे ग्रामीण बट्स एक्ट- 2019 के तहत ठगी गयी रकम वापस मिलने की बंधी उम्मीद जनपद में बड़े पैमाने पर ग्रामीणों के साथ ठगी के दावे सही हो रहे साबित ललितपुर। कम समय में धनराशि दुगनी करने के नाम पर जिले बड़े पैमाने पर हुई ठगी के पुलिसिया दावे सही साबित हो रहे हैं। बट्स एक्ट- 2019 से बंधी उम्मीद के बाद कलेक्ट्रेट में फार्म भरने को उमड़ी भीड़ ने इस पर मुहर लगा दी। निवार्चन कार्यों में प्रशासनिक मशीनरी की व्यस्तता के बावजूद अब तक पांच हजार से अधिक फार्म भरे जा चुके हैं। एलयूसीसी की तरह धोखाधड़ी वाली मल्...