लखनऊ, नवम्बर 26 -- अमेठी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को संविधान दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय चौहान ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, इसके अनुच्छेदों का पालन करने तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है, जो समानता, स्वतंत्रता और न्याय के सिद्धांतों को मजबूती प्रदान करता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन सिंह, एडीएम अर्पित गुप्ता, जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। डीएम संजय चौहान ने सभी को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वहन पर भी जोर देने की अपील की। अधिकारियों ने संविधान में निहित मूल्यों को व्यवहार में लाने और राष्ट्र निर्माण ...