बरेली, अगस्त 15 -- बरेली, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। कहा, देश विकसित होने की राह पर तेजी से चल रहा है। ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। आम जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचे। रोजगार के नए माध्यम विकसित किए जाएं ताकि अर्थव्यवस्था में गति आ सके। इस दौरान एडीएम ई पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...