देवरिया, जून 19 -- देवरिया, विधि संवाददाता। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के दस पदों के लिए 29 लोगों ने बुधवार को पर्चा दाखिल किया। संघ भवन में एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष उमेश नारायण श्रीवास्तव व चुनाव अधिकारी दशरथ पांडेय की देखरेख में पूर्वाहन 10 बजे से 1:30 बजे तक पर्चा दाखिल हुआ। अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार सिंह, विजयधर द्विवेदी व ज्ञानेश्वर मिश्र ने तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार गुप्ता व परशुराम मिश्र तथा मंत्री पद हेतु जयप्रकाश मिश्र, शिवानंद त्रिपाठी व शैलेश कुमार शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर प्रियंका सिंह व अखिलेश उपाध्याय ने नामांकन दाखिल किया। कुल चार पदों पर 321 मतदाता 25 जून को मतदान करेंगे। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। जिन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना है उनमें उ...