नोएडा, मार्च 7 -- 20 मार्च से पहले वार्ता का आश्वासन मिला किसानों पर दर्ज मामले भी वापस लिए जाएंगे ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। किसान संघर्ष मोर्चा ने आठ मार्च को कलेक्ट्रेट पर प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित कर दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी मुद्दों पर 20 मार्च से पहले वार्ता कराने का आश्वासन देने के बाद यह निर्णय लिया गया। किसान संघर्ष मोर्चा से जुड़े संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान महापंचायत का ऐलान किया था। इसे लेकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने किसान नेताओं से दो दौर की वार्ता की। आश्वासन दिया कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। जमीन अधिग्रहण के एवज में 10 फीसदी भूखंड, आबादी निस्तारण, हाई पावर कमेटी की सिफारिशें सहित अन्य मांगों पर तीनों प्राधिकरणों के सीईओ, डीएम और पुलिस कमिश्...