गोरखपुर, अप्रैल 6 -- गोरखपुर। कैंट थाने के कलेक्ट्रेट चौकी इंजार्च रामनुज सिंह को शनिवार को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही चौकी इंजार्च के ​खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। दरअसल, दीवानी कचहरी में एक सिपाही से मारपीट के मामले में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के मामले में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...