बिहारशरीफ, मार्च 20 -- l सीओ प्रभात रंजन ने बताया कि अतिक्रमणवाद का नोटिस चैनपुरा के चिह्नित परिवारों को दिया गया। उन्हें अपनी बात रखने और कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। आगे वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई होगी। इधर, घेराव का नेतृत्व कर रहे भाकपा नेता शिवकुमार यादव ने कहा है कि डीएम शशांक शुभंकर ने ने सीओ से चिह्नित भूमिहीनों की सूची मांगी है। तत्काल नोटिस पर किसी प्रकार की कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...