गोंडा, अगस्त 15 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय पर डीएम प्रियंका निरंजन ने झंडा रोहण किया। इसके बाद उन्होंने मौजूद लोगों को एकता, अखंडता और संप्रभुता की शपथ दिलाई। डीएम ने कैंप कार्यालय पर भी ध्वज को सलामी दी है। इस दौरान एडीएम आलोक कुमार, सीआरओ महेश प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, डीपीओ संतोष सोनी, सहायक खाद्य आयुक्त अजीत कुमार मिश्रा, आपदा प्रबंधन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव सहित अधिवक्ता व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...