मधुबनी, फरवरी 20 -- कलुआही, निज प्रतिनिधि। कलुआही में एक छात्रा से एटीएम बदलकर ठग ने 39 हजार रुपया निकाल लिया। कलुआही चौक के समीप एसबीआई के एटीएम से रुपया निकालने गई एक छात्रा हरिपुर मालटोल निवासी नेहा कुमारी से एटीएम कार्ड बदलकर अपराधियों ने एटीएम से 39 हजार निकाल कर फरार हो गया। पीड़ित छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि कलुआही चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में राशि निकालने के लिए गई। रुपया निकालने के लिए एटीएम मशीन में कार्ड डाला और जैसे ही पिन डाला तो उसी दौरान पीछे लाइन में खड़े कुछ लोगों ने उनको अपनी बातों में उलझा दिया और और एटीएम कार्ड मशीन से निकाल लिया और उसकी जगह दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया, मैं नहीं समझ पाई। इसके बाद मैं अपने घर वापस आ गई तो उसके आधा घंटा बाद मेरे मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आने लगा। नेहा कुमारी ने तुरंत इस बात की जान...