लोहरदगा, अप्रैल 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के आजसू पार्टी अध्यक्ष कलीम खान ने आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रखंड अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को लिखे पत्र में कहा है कि झारखंड आंदोलनकारी और लोहरदगा के लोकप्रिय पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के विचार और कार्य शैली से प्रभावित होकर उन्होंने 21 वर्षों से पूर्ण समर्पण के साथ आजसू पार्टी में कार्य किया। परंतु कमल किशोर भगत के निधन के बाद आजसू पार्टी की कार्यशैली में आश्चर्यजनक बदलाव आ गया है। पहले आजसू पार्टी जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम करती थी। किंतु अब यह अपने मूल उद्देश्य से भटक कर जात-पात की राजनीति में संलिप्त हो गई है। अन्य पार्टियों की तरह जातिवाद और परिवारवा...