शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- फोटो 10- उर्स के दौरान हज़रत कासिम अली कलीमी की दरगाह पर अकीदतमंदों की भीड़ रही। मीरानपुर कटरा। कलीमी मंज़िल में उर्स मुबारक आज संपन्न हो गया। सुबह कुल शरीफ में अकीदतमंदों की भीड़ रही। सज्जादानशीन ने अकीदतमंदों को नेक इंसान बनने और बुराइयों से बचने की हिदायत दी। कलीमी मंज़िल में पांच दिवसीय उर्स मुबारक के तीसरे दिन चादर पोशी और चौथे दिन जियारत मू-ए-मुबारक की रस्म हुई। हज़रत सैयद कासिम अली कलीमी की दरगाह पर अकीदतमंदों ने गुलपोशी और फातिहाख्वानी कर मन्नतें मांगी। हर रोज रात को महफिल समां में मशहूर कव्वालों ने कलाम पेश किए। आज सुबह तिलावत कुरान के साथ कुल शरीफ हुआ। सलाम और दुरुद के नजराने पेश किए गए। कव्वालों ने कलाम पेश किए। फातिहा ख्वानी के बाद मुल्क और दुनिया में अमन खुशहाली की दुआ की गयी। अकीदतमंदों ने हजरत कासिम ...