पीलीभीत, मई 24 -- कलीनगर। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के तहत कस्बा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पूरनपुर के प्रतिनिधि अपूर्व सिंह, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि कलीनगर राजेश भारती रहे। कार्यकर्ताओं ने आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर कस्बा में तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण देश भक्ति से रंग गया। यात्रा में लोग हाथ में तिरंगा लेकर आगे बढ़ रहे थे। हर ओर भारतीय सेना के शौर्य की गाथा का गुणगान किया जा रहा था। इस दौरान पवन जायसवाल, मंडल अध्यक्ष भगवती सिंह, मास्टर महेश जयसवाल, शिवम जायसवाल, सचिन पांडे, हृदेश तिरगुणायत, धर्मपाल लोधी, रजनीश भारती, आमोद पांडे, एसएस वर्मा , वेदप्रकाश पासवान, अवधेश जायसवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...