मुरादाबाद, फरवरी 19 -- प्राचीन शिव मंदिर गायत्री नगर लाइनपार में एक दिवसीय कथा एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। कथा व्यास आचार्य महेंद्र शास्त्री ने कहा कलियुग में श्री हरि कथा ही सर्व कल्याणकारी है। श्री हरि कथा श्रवण करने मात्र के पूर्व जन्म तक के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस जन्म में मोक्ष मिल जाता है। हरि कृपा होने पर ही मनुष्य हरि नाम का जाप कर पाते है। अकेला हरि नाम जप मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर देता है। व्यवस्था में राधे श्याम गुप्ता, मनोज अग्रवाल, प्रदीप सैनी, अनुष्का, प्रतिभा, कुसुम लता, राज रानी शर्मा, राजीव सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...