मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- कटघर सिंहमन हजारी स्थित श्री हनुमान शिव मंदिर में राम कथा एवं हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें कथा व्यास राधेश्याम आचार्य ने कहा कि श्री राम का पूर्ण जीवन मर्यादित रहा। उन्होंने मर्यादा का पालन करते हुए सीता मां को भी वन भेज दिया पर मर्यादा पर आंच नहीं आने दी। श्री राम के जीवन, मर्यादा और सिंद्धांतों पर चलकर जीवन सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने हरिनाम संकीर्तन को कलियुग में तारणहार बताया। कहा हरिनाम संकीर्तन करने से मुक्ति का रास्ता प्रबल होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...