कानपुर, जनवरी 4 -- कानपुर। कल्याणपुर खुर्द में चल रही शिव महापुराण की कथा के द्वितीय दिवस पर रविवार को आचार्य योगेश अवस्थी योगीराज महाराज ने बताया कि कलियुग में दान देना ही कल्याणकारी है। केवल दान बचा है, इसलिए हर व्यक्ति को दान जरूर करना चाहिए। आज की कथा में शिवलिंग की महिमा बताई गई। शिवलिंग की उत्पत्ति की कथा और ॐ की उत्पत्ति की कथा विस्तार रूप से सुनाई गई। भगवान के पांच मुख से ॐ की उत्पत्ति हुई। ॐ से ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय से त्रिपदा गायत्री और त्रिपदा गायत्री से वेद निकले। यहां कथा में प्रभा त्रिवेदी, ज्योति त्रिवेदी, गुड़िया, सोनाली, शुभम, मोनू आदि सैकड़ों भक्तों ने कथा का रसपान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...