अररिया, सितम्बर 28 -- पलासी, (ए.सं.) पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कलियागंज से पूरब चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर लदे बोरी व बाइक से 150 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इस दौरान बाईक सवार दो किशोर को भी दबोचा गया। दोनों किशोर कनखुदिया का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में अवर निरीक्षक रौशन कुमार सिंह के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कलियागंज के समीप गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा बाईक सवार दो किशोर बाईक पर लदे बोरी नीचे गिराकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा दबोचा गया। तलाशी के दौरान बोरी से 90 बोतल तथा बाईक से 60 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। इस मामले में केस दर्ज कर पकड़ाये उक्त दोनों को शनिवा...