रुडकी, जनवरी 1 -- कलियर, संवाददाता। नव वर्ष के अवसर पर पुलिस ने पिरान कलियर क्षेत्र से खोए हुए 82 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को लौटाए। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी देहात कार्यालय में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान यह मोबाइल उनके स्वामियों को दिए। एसपी देहात ने बताया कि ऑपरेशन रिकवरी के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से खोए मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हें बरामद किया और संबंधित स्वामियों के सुपुर्द किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...