रुडकी, अप्रैल 9 -- पुलिस ने अपराधों में लिप्त एक युवक को बुधवार के दिन जिला बदर कर दिया गया। एक माह से पहले जिले की सीमा में दिखाई देने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पेशेवर अपराधियों के खिलाफ जिला बदर एवं गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही हैं। बुधवार को साकिब निवासी मुकर्रबपुर, कलियर के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। आरोपी को हिदायत दी गई कि एक माह तक जिला हरिद्वार की सीमा में उसका प्रवेश वर्जित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...