रुडकी, जुलाई 7 -- मेहवड़ कलियर के बीच सड़क किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त 25 वर्षीय रानी निवासी दरगाह क्षेत्र के रूप में की है। बताया गया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और अपने माता पिता के साथ दरगाह क्षेत्र में रह रही थी। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि शायद किसी वाहन की टक्कर लगने से महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...