रुडकी, अगस्त 16 -- कलियर में शनिवार को रामलीला झंडा यात्रा आयोजित की गई। श्रीरामलीला कमेटी इमलीखेड़ा की ओर से रामलीला मैदान में 21 सितंबर से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी और कमेटी के अध्यक्ष विजयपाल ने किया। झंडा यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों, गली मोहल्लों, बाजारों से होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंची। ढोल नगाड़ों के साथ चल रही यात्रा का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कमेटी के अध्यक्ष विजयपाल और नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी ने बताया कि 21 सितंबर को इमलीखेड़ा रामलीला मैदान में श्री रामलीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के शानू गोयल, डॉ. पवन कुमार, सत्यप्रकाश सैनी, शिव कुमार, प्रमोद मास्टर, नितिन पाल, सुश...