रुडकी, अगस्त 14 -- नगर पंचायत अध्यक्ष इमलीखेड़ा मनोज कुमार सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर धनौरी होते हुए रुड़की डीएवी कॉलेज पर समाप्त हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी ने कहा कि जिन स्वतन्त्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने में अपना जीवन लगा दिया, उन्हें देश कभी नहीं भूला सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बड़ा फैसला लेकर ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। यह तिरंगा यात्रा देश के शहीदों को समर्पित है। हम अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हैं और हर घर तिरंगा के लिए सभी से आह्वान करते हैं कि वह अपने घर तिंरगा लगाए। इस दौरान सभासद मेहरबान, अजय कुमार, सचिन कुमार पाल, ललित सैनी, पप्पू कश्यप, श...