रुडकी, जनवरी 30 -- पिरान कलियर में नाला चोक होने के कारण पोस्ट आफिस के सामने सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। निकासी को लेकर पहाड़ी गेट की ओर जाने वाली सड़क को दरगाह प्रबंधन ने खोद कर छोड़ दिया है। जिसके कारण वहां से गुजरने वाले जायरीनों और दुकानदारों को पिछले करीब एक माह से भी अधिक समय से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा का कहना है कि चुनाव आचार संहिता के चलते इसका टेंडर नहीं हो पाया था। जल्द ही इसे ठीक करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...