रुडकी, मार्च 7 -- मेहवड़ कलां गांव जंगल में लगे एक नलकूप से किसी ने सामान चोरी कर लिया। किसान ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मेहवड़ कलां निवासी उदय सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके ट्यूबवेल से देर रात चोरों ने ट्यूबवेल के कमरे की दीवार तोड़कर उसमें रखे लोहे के पाइप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...