रुडकी, फरवरी 27 -- रमजान से पहले जुमेरात के मौके पर दरगाह साबिर पाक की जियारत करने के लिए गुरुवार को भारी संख्या में जायरीन कलियर पहुंचे। भीड़ होने के कारण पीपल चौक पर लंबा जाम लगा रहा। जुमेरात के मौके पर दरगाह साबिर पाक, दरगाह इमाम सहाब, दरगाह किलकिली सहाब सहित अन्य दरगाहों पर जियारत के लिए जायरीन कलियर पहुंचे। सभी ने दरगाह पर चादर और फूल पेश कर मन्नत मांगी। भीड़ होने के कारण पीपल चौक, धनौरी रोड, रुड़की रोड, गंगनहर नए पुल और सोहलपुर रोड पर लंबा जाम लग गया। इस कारण जायरीनों और आसपास के लोग जाम में फंसे रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ देर बाद जाम को खुलवाया और वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी का कहना है कि बड़े वाहनों की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया।

हिं...