रुडकी, जनवरी 30 -- दरगाह क्षेत्र में रैन बसेरे के पास गुरुवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। पुलिस ने मौके पर जमा लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में एक करीब 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...