रुडकी, नवम्बर 10 -- नगर पंचायत पिरान कलियर की टीम ने सोमवार शाम के समय बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगर पंचायत की टीम ने छह से अधिक दुकानदारों के चालान काटे। पिरान कलियर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं। इसी वजह से बाजार में अक्सर भीड़भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती है। सोमवार की शाम को नगर पंचायत की टीम ने सोहलपुर रोड जीरो जोन से अतिक्रमण हटवाया। छह अतिक्रमणकारियों के चालान किए। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जीरो जोन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने भी ज्वांइट मजिस्ट्रेट को भी इस संबंध में लिखित शिकायत दी गई थी। कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया इसके चलते यह अभियान चला...