लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- गोला गोकर्णनाथ। उत्कर्ष ललित कला अकादमी के तत्वावधान में आयोजित भव्य कला संगम नवम् अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हो गया। इस दौरान स्मिता तिवारी व अन्य कलाकारों की कलाकृतियों के जरिए जीवन का संदेश दिया गया। नगर पालिका पुस्तकालय हॉल में कला और साहित्य को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में फेर बादल हो जाने के कारण मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री खाद एवं रसद विभाग नागरिक आपूर्ति सतीश शर्मा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, विशेष अतिथि सदस्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट शरद शुक्ला रहे। अन्य विशेष अतिथि के रुप में शीतला प्रसाद शुक्ल अध्यक्ष मां कामाख्या देवी नगर पालिका परिषद भी कार्य...