नोएडा, अगस्त 3 -- नोएडा। सेक्टर-122 के सामुदायिक केंद्र में रविवार को आरडब्ल्यूए की ओर से कला प्रतियोगिता कराई गई। इसमें सेक्टर के 70 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लेकर अपना रचनात्मक हुनर दिखाया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉ. उमेश जोशी ने बताया कि अलग-अलग आयु के बच्चों की तीन वर्गों में कला प्रतियोगिता कराई गई। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व यह प्रतियोगिता कराई गई है। इसमें विजेता बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...