संभल, अगस्त 14 -- श्री नारायण सेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को ब्रजनगर स्थित भोलेनाथ भवन में आयोजित की गई। जिसमें शहर के तीनों परीक्षा केंद्रों हनुमानगढ़ी, चंदौसी पब्लिक स्कूल एवं सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल पर व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए संस्था के पदाधिकरियों एवं सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। अध्यक्ष सुभाष वार्ष्णेय ने कहा कि ने सभी लोगों से 8:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे की बात कही। प्रबंधक हरीश कठेरिया ने बताया कि हर केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों के साथ एक पर्यवेक्षक आवश्यक है। दृगपाल को पर्यवेक्षण, कृष्ण गोपाल मंगलम् तथा केजी गुप्ता को प्रविष्टि फॉर्म व सूची संग्राहक, डॉ. जयशंकर दुबे व विपिन गुप्ता को आर्ट शीट वितरण व संग्रह, सुभाष वार्ष्णेय एवं विपिन गुप्ता को सर्व व्यवस्था प्रमुख और विपिन कुमार बालाजी को निरीक्षण का ...