जमुई, दिसम्बर 3 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता कला के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। इसके जरिए भी लोग महामानव बनकर शिखर पर विराजमान हो सकते हैं। इस उत्सव के आयोजन का मुख्य ध्येय स्थानीय युवा कलाकारों की प्रतिभा को निखारना और तराशना है। उन्हें बेहतर मंच देकर उनके मनोबल को बढ़ाया जाना है। कार्यक्रम में अव्वल आने वाले कलाकार आगे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शिरकत कर सकेंगे। उक्त बातें डीएम ने कही। उन्होंने सभी प्रतिभागी कलाकारों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी।समारोह के उद्घाटन के बाद प्रतियोगियों ने समूह लोक नृत्य और समूह गायन की प्रस्तुति दी और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। देर संध्या तक चले कार्यक्रम में प्रतिभागी के साथ श्रोता भी जमे रहे। सभी स्नेही जन तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला अफजाई किया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के द...