मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- बरला इंटर कॉलेज बरला में कला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार ने किया। छात्राओं ने कला एवं रंगोली प्रतियोगिता में विविध रंगों व कल्पनाओं से सुंदर सुंदर रंगोली बनाई। रंगोली देशभक्ति, संस्कृति व नवाचार पर आधारित रंगोलियों से मन मोह लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं नेहा, प्रियांशी, उर्वशी शर्मा, इकरा, निकिता, कशिश, शिल्पी, शालिनी, मंताशा को कॉलेज प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में कलात्मक अभिव्यक्ति, सांस्कृतिक चेतना एवं सृजनशीलता को प्रोत्साहित करना है, छात्राओं ने रंग बिरंगे रंगों से अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।इस दौरान ब्रजपाल ...