सहारनपुर, अगस्त 13 -- एचआर इण्टर कालेज में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार चित्रकला, नृत्यकला ,नाटक ,गायन प्रतियोगताएं आयोजित की गई। जिसमें 9 विद्यालयों एचआर इण्टर कालेज, बिजनता इण्टर कालेज बिलासपुर , राष्ट्रीय इण्टर गंगोह , आर्य कन्या इण्टर कालेज , आरके मेहता इण्टर कालेज, राजकीय हाई स्कूल रन्ढेडी, राजकीय हाई स्कूल लखनौती, राजकीय हाईस्कूल बीनपुर व राजकीय हाईस्कूल चोपरा ने भाग लिया। नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित किया। प्रतियोगिता के गायन एकल में इकरा चौधरी ने प्रथम ,स्वीटी ने दूसरा व कृष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एचआर इंटर कालेज की वंशिका प्रथम, आरके मेहता का शादाब द्वितीय व जैनुल हिन्दू राष्ट्रीय तृतीय रही। गायन में इकरा मेहता कालेज प्रथम, मेहता की राबिया अंजुम, द्वितीय व त...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.