बलिया, अगस्त 30 -- बलिया, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सभागार में शुक्रवार को प्रधानाचार्या रंजनी श्रीवास्तव और नोडल अधिकारी डॉ. इफ्तेखार खान की देख-रेख में कला उत्सव 2025 का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त ने कला की विधाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों भविष्य की शुभकामनाएं दी। कलाध्यापक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि कला उत्सव 2025 में जिले के 14 विद्यालयों की कला प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया l यह प्रतियोगिता कला की 12 विधाओं में संपन्न हुई। इसमे संगीत वादन (शास्त्रीय) एकल में नागाजी स्कूल माल्देपुर के देवेश मणी उपाध्याय, समूह लोकगीत में गुलाब देवी बालिका इंका की अंजलि, जिया मिश्रा, नवेली गुप्ता, आकांक्षा l संगीत गायन एकल में सनबीम स्कूल अग्रसंडा की वै...