नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। फिल्म निर्मात एवं लेखिका डॉ. बीना उन्नीकृष्णन 4 दिसंबर को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना 'वे एका-द वन' का औपचारिक शुभारंभ करेंगी। यह परियोजना भारत की प्राचीन 64 योगिनी परंपरा पर आधारित 64 मूल चित्रों की प्रदर्शनी है, जो दिव्य स्त्री-शक्ति की खोज प्रस्तुत करती है। कार्यक्रम में डॉ. जैन जोसेफ द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री 'वाई 64: विस्पर्स ऑफ द अनसीन' का प्रदर्शन होगा। साथ ही 81 दिनों की राष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनी 'एका- द वन: द 64 योगिनीज ट्रेल' की भी घोषणा की जाएगी। इस मौके पर अर्थशास्त्री डॉ. बिबेक देबरॉय को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...