मेरठ, जून 29 -- कला हमारी संस्कृति और भाव प्रदर्शित करने का माध्यम है। यह आत्मा की अभिव्यक्ति है। युवा मेहनत, लगन और विश्वास के साथ अपने काम में जुटे रहें। इससे सफलता निश्चित मिलेगी। सुभारती विवि के ललित कला संकाय में 13 वीं वार्षिक ललित कला प्रदर्शनी के उद्घाटन को पहुंची चर्चित अभिनेत्री साक्षी तंवर ने विद्यार्थियों से यह बात कही। साक्षी तंवर ने कहा कि हमारे देश का भविष्य तकनीक या विज्ञान के साथ-साथ सृजनात्मकता में भी उज्ज्वल है। फाइन आर्ट जैसे क्षेत्र युवाओं को अपने भीतर की संवेदनाओं को व्यक्त करने का अनमोल माध्यम प्रदान करते हैं। साक्षी तंवर ने विवि द्वारा शिक्षा के साथ संस्कार, चिकित्सा एवं राष्ट्रीयता हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साक्षी तवंर ने इस दौरान कैटलॉग का विमोचन भी किया। कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, मुख्य कार्य...