साहिबगंज, नवम्बर 11 -- बरहड़वा। प्रखंड परिसर स्थित आत्मा कार्यालय में मंगलवार को बीटीएम अनवारूल अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषक मित्र उपस्थित थे। बैठक में बीटीएम ने बताया कि रबी वर्ष 2025-26 के लिए बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत शीघ्र ही गेहूं, सरसों, संकर मक्का, मसूर, तिली वं मूंग बीजों का वितरण पंचायतों में क्लस्टरों का गठन कर किया जाएगा। मौके पर कृषक मित्र भवसिंधु साहा, संतोष रजक, सुरेंद्र चौधरी, मंसूर रहमान सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...