लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। मंडलीय विद्यालयीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता लखनऊ टीम को विजेता घोषित किया गया। किसी जिले से टीम के न आने पर मेजबान लखनऊ को विजेता घोषित किया गया। कालीचरण इंटर कालेज के कैंपस में आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। लखनऊ की टीम अब राज्य स्तरीय विद्यालयीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। सम्मान समारोह में शिक्षक राकेश कुमार, काशीश्वर इंटर कॉलेज के सुनील कुमार और मानसी, दीपांशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...