साहिबगंज, फरवरी 22 -- बरहेट। जामिया इस्लाहुल मोमेनिन सह कुल्लीया उममे हबीबा लिल बनात (बरहेट) में आयोजित दो दिवसीय जलसा शुक्रवार की रात को शुरू हुआ। पहला दिन जलसे का शुभारम्भ विधिवत कलाम ए पाक की तिलावत के साथ हुआ । रात भर विभिन्न मौलानाओ ने अलग-अलग टॉपिक पर तकरीर पेश की। इधर,जलसे के अंतिम दिन कार्यक्रम में मदरसा में आलिम तथा हाफिज का पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के सर पर दस्तारबंदी व डिग्री दी जाएगी। मौके पर कुल 40 छात्राएं व 20 छात्र फरागत करने वाले को डिग्री दी जाएगी। उसके बाद मदरसा के लिए चंदा संग्रह कार्यक्रम होगा। जलसा का समापन शनिवार की रात को नमाज ए असर से होगा। मुख्य वक्ता मौलाना जर्जीस अंसारी सिराजी चतुर्वेदी की तकरीर के साथ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...