पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कलाभवन नाट्य विभाग की ओर से आयोजित 12 दिवसीय युवा रंग कार्यशाला का समापन रविवार को युवा रंग उत्सव के भव्य आयोजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. निरुपमा राय और जयवर्धन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नाट्य विभाग की यह पहल सराहनीय है, जो नए कलाकारों को मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम का संचालन नाट्य निर्देशक कुन्दन कुमार सिंह और रंगकर्मी अंजनी श्रीवास्तव ने किया। नाट्य विभाग के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रशिक्षक जयदीप मुखर्जी द्वारा तैयार स्वागत गीत 'प्रणति भावैर ब्याह राम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद पुष्पांजलि राग हंसध्वनि ताल में सृष्टि रानी, मायरा गुरुमईता, नियोनिका, कृतिका समेत कई प्...