पूर्णिया, मार्च 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विगत वर्षों की भांति ही कलाभवन के संस्थापक सदस्यों में से एक नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष स्मृतिशेष अशर्फी लाल वर्मा की जयन्ती कलाभवन साहित्य विभाग के पुराने सुधांशु ग्रन्थागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलाभवन के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार वर्मा ने की। जबकि मंच संचालन एवं कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई साहित्यकार डा.के के चौधरी ने। मुख्य अतिथि के रुप में पूर्णिया महाविद्यालय के प्राचार्य डा.शंभूलाल वर्मा शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि थे डा.राम नरेश भक्त एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार झा। मौके पर दीना नाथ सिंह, छोटू सिंह,अतुल अंजान आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सबने एक स्वर से उनके साहित्यिक और सामाजिक योगदान के साथ ही नगर पालिका के उपाध्यक्ष के रूप में उनके ...