शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- शाहजहांपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को कलान कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने वीर साहिबजादों के साहस, बलिदान और देशभक्ति के संदेश दिए। रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए संपन्न हुई। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े नारे लगाए और लोगों को वीर बाल दिवस के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में इतिहास के वीर चरित्रों के प्रति सम्मान और प्रेरणा का भाव पैदा करना रहा। रैली के दौरान आमजन ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...